Virat Kohli और Anushka Sharma ने Instagram पर announce किया कि उन्होंने एक baby boy को welcome किया है, जिसका नाम उन्होंने Akaay रखा है। ये news आते ही पूरा Bollywood और cricket fraternity ने couple को बधाई दी।
Fans ने कहा कि ‘Akaay Kohli’ future का superstar बनेगा – चाहे वो bat उठाए या camera! Couple ने साथ में लिखा, “हमारा घर एक बार फिर प्यार, हंसी और नींद की कमी से भर गया है।” Anushka ने maternity leave extend कर दी है और Virat फिलहाल matches से break पर हैं।