Ranbir Kapoor की action-packed फिल्म Animal ने theatres में धमाल मचाने के बाद OTT पर भी कमाल कर दिया है। Netflix ने announce किया कि सिर्फ पहले दो हफ्तों में इस फिल्म को 28 million से ज़्यादा बार देखा गया, making it the biggest Indian film on their platform till date.
Movie के violent scenes, deep father-son relationship और Ranbir का intense transformation को खूब पसंद किया गया। कई reviewers ने कहा कि यह Ranbir का अब तक का सबसे bold और daring role है। फिल्म के dialogues और background score reels पर वायरल हो चुके हैं। Fans ने कहा, “Animal नहीं, ये cinema का beast है!”